किन्नौर के गौरव प्रकाश नेगी ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की GATE परीक्षा, IIT मंडी पाया प्रवेश… - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर के गौरव प्रकाश नेगी ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की GATE परीक्षा, IIT मंडी पाया प्रवेश…

 किन्नौर के गौरव प्रकाश नेगी ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की GATE परीक्षा, IIT मंडी पाया प्रवेश…


रिकांगपिओ, 3 अगस्त : जनजातीय जिला के गौरव प्रकाश नेगी ने पहले ही प्रयास में गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी मंडी (IIT Mandi) में प्रवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है।  

तीन भाई बहनों में सबसे छोटे गौरव प्रकाश नेगी ने जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में बीटेक (B.Tech) की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद गेट (GATE) परीक्षा की तैयारी में जुट गए। प्रथम प्रयास में ही गेट परीक्षा (GATE Exam) उत्तीर्ण कर देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी मंडी में प्रवेश पाकर परिवार व गांव को गौरवान्वित किया है। 

किन्नौर की रोपा वैली (Ropa Valley) के छोटे से गांव रुशकलंग के गौरव प्रकाश नेगी पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। पिता ओम प्रकाश नेगी उप-निदेशक उच्च शिक्षा (Deputy Director Higher Education) किन्नौर में अधीक्षक ग्रेड-1 से सेवानिवृति के बाद वर्तमान में बतौर कंसल्टेंट नियुक्त है।


गौरव रुशकलंग गांव का पहला और ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग का दूसरा छात्र है, जिसे देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिला है। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार और वाकनाघाट यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है


कोई टिप्पणी नहीं