कमल क्लीनिकल लैबोरेटरी की जांच करवाने की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

कमल क्लीनिकल लैबोरेटरी की जांच करवाने की मांग

कमल क्लीनिकल लैबोरेटरी की जांच करवाने की मांग


अबोहर, 14 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर शहर में नशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा कई उपराले किये जा रहे हैं परंतु अभी तक पुलिस कुछ हद तक कामयाब हुई लेकिन अभी भी अबोहर में नशे का कारोबार चल रहा है। इंदिरा नगरी, जम्मू बस्ती, धर्मनगरी, सीडफार्म में नशा बिक रहा है। कुछ समय पहले ड्रग इंस्पैक्टर अबोहर व पुलिस पार्टी ने कुछ दुकानों पर छापामारी की थी जिसमें जैन नगरी रोड पर दो मेडीकलों से काफी सामान मिला था। इसी के साथ शहर में कुछ और स्थानों पर भी छापेमारी की गई थी जिस दौरान कुछ हद तक नशे के कैप्शूल बेचने वालों पर अंकुश लग गया था। अब फिर से नशा तस्कर सक्रिय हो गये हैं। सूत्रों के अनुसार जम्मू बस्ती में क्लीनिकल लैबोरेटरी की आढ़ में नशे के कैप्सूल बेचे जा रहे हैं। अगर इस मामले की जांच बारीकी से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है। इस दुकान पर क्या क्या बेचा जाता है और क्या काम होता है इसकी जांच भी जरूरी है।


कोई टिप्पणी नहीं