Header Ads

Breaking News

इफको की ओर से किसान निधि की 15 वीं किस्त के उपलक्ष्य पर किसानों को फसल की बिजाई और खादों के बारे में जानकारी दी

इफको की ओर से किसान निधि की 15 वीं किस्त के उपलक्ष्य पर किसानों को फसल की बिजाई और खादों के बारे में जानकारी दी


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा मन की बात में आज किसान निधि की 15 वीं किस्त जारी की गई। जिसके उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र भरमाड़ में एक किसान सभा का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 100 किसानों से बड़ चढ़ कर भाग लिया और प्रधानमंत्री की मन की बात को ध्यान पूर्वक से सुना इसमें इफको की ओर से फील्ड डैमोसटेटर विपन कुमार और सभा के सचिव हरदेव सिंह ने किसानों को गेंहू की फसल की बिजाई में किए जाने वाली खादों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई । 

कोई टिप्पणी नहीं