भरमौर के बाड़ी गांव में आठ कमरों का घर आग की भेंट चढ़ा
भरमौर के बाड़ी गांव में आठ कमरों का घर आग की भेंट चढ़ा
आज दोपहर बाद भरमौर में बाड़ी गांव दिलो राम का आठ कमरों का घर आग की भेंट चढ़ गया । लकड़ी से बने इस घर को आग ने चंद मिनटों में स्वाह कर दिया । स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास आरम्भ किए । करीब एक घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लियाय गया है । कॉलेज के विद्यार्थियों, स्कूली छात्रों के साथ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं