नेरना के BSF जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
नेरना के BSF जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत नेरना के BSF जबान का मंगलबार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
सनद रहे नेरना सबंधित BSF के जबान बलबीर चन्द की हैंड ग्रेनेड की चपेट में आने कारण छतीषगढ़ में मौत हो गई थी ।
जिसकी पार्थिब देह मंगलबार सुबह पैतृक गाँब पहुंची ।
वहीं जबान की पार्थिक देह नेरना पहुँचते ही पूरा क्षेत्र बलबीर चन्द अमर रहे के नारों से गूंज उठा ।
वहीं कुछ समय उपरांत जबान बलबीर चन्द का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैंकड़ो लोग शामिल हुए ।।
उनकी चिता को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी ।
कोई टिप्पणी नहीं