नेरना के BSF जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नेरना के BSF जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 नेरना के BSF जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत नेरना के BSF जबान का मंगलबार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

सनद रहे नेरना सबंधित BSF के जबान बलबीर चन्द की हैंड ग्रेनेड की चपेट में आने कारण छतीषगढ़ में मौत हो गई थी ।

जिसकी पार्थिब देह मंगलबार सुबह पैतृक गाँब पहुंची ।

वहीं जबान की पार्थिक देह नेरना पहुँचते ही पूरा क्षेत्र बलबीर चन्द अमर रहे के नारों से गूंज उठा ।

वहीं कुछ समय उपरांत जबान बलबीर चन्द का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैंकड़ो लोग शामिल हुए ।।

उनकी चिता को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी ।

कोई टिप्पणी नहीं