छन्नी में जीजा ब साली से पुलिस ने पकड़ी पकड़ी 26.20 ग्राम हीरोइन,
छन्नी में जीजा ब साली से पुलिस ने पकड़ी पकड़ी 26.20 ग्राम हीरोइन,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
मामला किया दर्ज
पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में पुलिस ने एक जीजा ब उसकी साली से 26.20 ग्राम हीरोइन जनिकी चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है । इस पर मंगलबार को जानकारी देते हुए SP नूरपूर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी के एक घर में दस्तक दी जिस दौराण बहां से 26.20 ग्राम हीरोइन जनिकी चिट्टा बरामद किया गया ।
जिस पर पुलिस ने रिश्ते में लगते जीजा चंचल ब उसकी साली पूजा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं