हत्या मामले में आरोपी ने गिरफ्तार होने से पहले फांसी लगाकर की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

हत्या मामले में आरोपी ने गिरफ्तार होने से पहले फांसी लगाकर की आत्महत्या

हत्या मामले में आरोपी ने गिरफ्तार होने से पहले फांसी लगाकर की आत्महत्या 


घटनास्थल से करीब 40 फीट की दूरी पर शाक्टी मरोड वाले रास्ते के पीछे दो बड़े पत्थर खुन से सने हुए वहां पर एक लकड़ी का डंडा भी पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को बुध राम निवासी गांव व डाकघर मझाण तहसील सैंज जिला कुल्लू ने बयान दिया है कि अपने घर पर मौजूद था तो मुझे फोन पर सूचना मिली की निहारनी के पास शव पड़ा हुआ था।इसके बाद मौका पर पहुंचे। जहां पर ग्रांम पंचायत प्रधान गाडा पारली ऐमना देवी व पुलिस तथा अन्य लोग मौजूद थे। वहां देखा की एक शव औंधे मुंह पड़ी है, जिसको पहचान के लिए सीधा किया तो देखा। शव की पहचान प्रेम सिंह पुत्र कर्म चंद गांव धारा सेरगा बडीजान तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव के मुंह पर दोनों आखों की भौंहों पर तथा माथे पर चोटें लगी है तथा खून से पूरा मुंह लथपथ था। घटनास्थल से करीब 40 फीट की दूरी पर शाक्टी मरोड वाले रास्ते के पीछे दो बड़े पत्थर खुन से सने हुए वहां पर एक लकड़ी का डंडा भी पाया गया। मौके पर देसी शराब की बोतल भी पाई गई। शाम को प्रेम सिंह नेपाली मूल के राम बहादुर के साथ बैठा था।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू की। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आरोपित ने हत्या क्यों कि इसकी जांच की जा रही है। सुबह जब पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए जा रही थी। गिरफ्तारी से पहले ही आरोपित राम बहादुर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है। 

कोई टिप्पणी नहीं