राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन नगरोटा सूरियां का द्विवार्षिक चुनाव पवन मोहल की देखरेख में हुआ समपन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन नगरोटा सूरियां का द्विवार्षिक चुनाव पवन मोहल की देखरेख में हुआ समपन

 राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन नगरोटा सूरियां का द्विवार्षिक चुनाव पवन मोहल की देखरेख में हुआ समपन


नगरोटा सूरियां :  प्रेम स्वरूप शर्मा /    हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन नगरोटा सूरियां का द्विवार्षिक चुनाव पवन मोहल केंद्रीय कार्यकारी सलाहकार समिति सदस्य, अश्वनी कुमार प्रदेश संगठन सचिव जिला संगठन सचिव, संजय धीमान कोषाध्यक्ष ज्वाली ईकाई ज्वाली, विजय धीमान जोनल सचिव, वालकृष्ण की देख रेख में हुए। जिसमें नगरोटा सूरियां विधुत पैंशनर्ज फोर्म नगरोटा सूरियां ईकाई के सचिव कृष्ण भारद्वाज, जिला कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोचन सिंह तथा सुधीर कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चुनावों में ज्वाली ईकाई के कोषाध्यक्ष संजय धीमान, नीरज गुलेरिया को प्रधान, अंकुश कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, अमित गुलेरिया को उपप्रधान, संजीव राणा को सचिव, राहुल जरियाल को संगठन सचिव, मुराद जी को कोषाध्यक्ष, धमेंद्र को सलाहकार तेजाविंद सिंह को ओडीटर, अरविंद कुमार को प्रैस सचिव तथा सरजीवन कुमार को मुख्य सलाहकार सर्वसम्मति से चुना गया तथा कार्यकारिणी के गठन के लिए स्थानीय ईकाई को अधिकृत कर दिया गया। वाद में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पवन मोहल ने कहा कि छ: माह का समय बीत जाने के बाद भी विधुत विभाग में पुरानी पैंशन वहाल न करना प्रबन्धक वर्ग को चेतावनी देते हुए कहा कि विधुत कर्मचारियों की सहनशीलता का नाजायज़ फायदा न उठा कर प्रवन्धक वर्ग विभाग में पुरानी पैंशन वहाल करें वरना यूनियन ओ पी भारद्वाज की पुष्य तिथि 20 नम्बर 2023 को नगरोटा बगवां में किसी भी वड़े आन्दोलन की घोषणा करने पर बाध्य होगी। जिसका समर्थन विधुत पैंशनर्ज फोर्म नगरोटा सूरियां ईकाई ने भी कर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं