सोलन में अयोध्या राम मंदिर मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य श्री राम की भव्य शोभा यात्रा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलन में अयोध्या राम मंदिर मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य श्री राम की भव्य शोभा यात्रा

सोलन में अयोध्या राम मंदिर मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य श्री राम की भव्य शोभा यात्रा 


सोलन में अयोध्या राम मंदिर मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य श्री राम की भव्य शोभा यात्रा के लिए आज श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट, सनातन धर्म मंदिर सभा, अग्रवाल सभा, श्री जगदंम्बा रामलीला मंडल के प्रधानों व सदस्यों ने आमजन और व्यापारियों को शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया

सनातन धर्म मंदिर के प्रधान रामकुमार बिंदल, उप प्रधान रारेश शर्मा, श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट के चेयर मैन राकेश अग्रवाल, प्रधान त्रिलोक अग्रवाल, मुख्य सलाहकार अशोक गुप्ता, अग्रवाल सभा के प्रधान दिनेश अग्रवाल, श्री जगदंम्बा रामलीला मंडल के प्रधान शोभा यात्रा के प्रैस सयोजंक मुकेश गुप्ता सभी ने एक आज से अयोध्य मे प्राण प्रतिष्ठा के विधिवत आरम्भ होने पर आम जन को बधाई दी।डोल की थाप और जय श्री राम के उद्घोष से गुंज उठे सोलन के बजार। शुलिनी मंदिर से अस्पताल रोड,चौक बजार अप्पर बजार मलरोड, लोअर बजार मे आज निमंत्रण दिए गए प्रैस सयोजंक मुकेश गुप्ता ने बताया की 21 जनवरी तक निमंत्रण का कार्यक्रम पुरा किया जाऐगा

कोई टिप्पणी नहीं