सकल विश्व गुण गाए "मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पूर्वजों के बलिदानों से प्राप्त हुई धरोहर को सहेज कर रखें-- डॉ. अनिल गर्ग - Smachar

Header Ads

Breaking News

सकल विश्व गुण गाए "मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पूर्वजों के बलिदानों से प्राप्त हुई धरोहर को सहेज कर रखें-- डॉ. अनिल गर्ग

 सकल विश्व गुण गाए "मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पूर्वजों के बलिदानों से प्राप्त हुई धरोहर को सहेज कर रखें-- डॉ. अनिल गर्ग


 (पंजाब ब्यूरो पठानकोट पंकज शर्मा)

अयोध्या स्थित श्री रामलला भव्य प्राण प्रतिष्ठा के भाव विभोर और असीम प्रसन्नता के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी संदर्भ में व्यापार मंडल मामून द्वारा चेअरमैन दलबीर सिंह अध्यक्ष संजीव महाजन की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश धीमान राजेश महाजन मनजीत गिल की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन मामून बाजार स्थित किया गया! मंच संचालन की व्यवस्था सेक्रेटरी घनश्याम शर्मा द्वारा निभाई गई ! कार्यक्रम में संजीत शर्मा द्वारा व्यापार मंडल मामून को श्री राम ध्वज भेंट किया गया। विशेष रूप से उपस्थित हंसिनी अध्यक्षा कुसुम खजुरिया तथा सोनिया भावरी द्वारा श्री राम ध्वजारोहण किया गया।

     कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर अनिल गर्ग, राज हॉस्पिटल द्वारा श्री राम एवं भव्य मंदिर स्वरूप का अनावरण करके पुष्पमाला अर्पित करते समय पंडित चंद्र मोहन शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण तथा सतीश महाजन द्वारा शंखनाद किया गया। विनोद महाजन द्वारा गाए श्री राम के भजनों से माहौल धार्मिक हुआ। विशेष अतिथि पार्षद अनीता देवी ने हर्षोल्लास से भरे इस दिन की सभी को बधाई दी। पतंजलि योग समिति पंजाब प्रभारी लखविंदर सिंह ने मंदिर को तोड़ने और हिंदुओं के लगातार किए गए संघर्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी उपस्थित जनों को दी।

      कार्यक्रम में संजीत शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि लाखों वर्ष बीत जाने के बाद भी दुनिया का हर पिता चाहता है कि मेरा पुत्र हो तो श्री राम जैसा आज्ञाकारी, हर मां चाहती है मेरा पुत्र हो तो श्री राम जैसा मातृ भक्त, संस्कारी, हर पत्नी चाहती है कि पति हो तो श्री राम जैसा पत्नी व्रत, हर भाई इच्छा करता है कि भाई हो तो श्री राम जैसा, हर गुरु चाहता है शिष्य हो तो श्री राम जैसा, हर सेवक चाहता है हमारा मालिक हो तो श्री राम जैसा, हर व्यक्ति चाहता है हमारा राजा हो तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैसा इसलिए हम सभी को राम के गुणो को धारण करना चाहिए।

     मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल गर्ग ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए तथा समूह देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा 500 सालों तक लड़ी लड़ाई के उपरांत ही यह ऐतिहासिक दिन आया है जिस विचारधारा के कारण हमारे मंदिरों, हमारी संस्कृति का नुकसान हुआ है आज भी उस विचारधारा से प्रेरित कई लोग, कई शक्तियां हमारे देश में सक्रिय है हमें उस विचारधारा के लोगों से बचकर रहना है और जो गलतियां भूतकाल में हमसे हुई है वह अब दोबारा कभी ना हो इसके लिए हम सभी को आपसी सौहार्द बनाकर रखना होगा।


 व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि श्री राम के सत्यनिष्ठ, धर्मनिष्ट, कर्मनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ ,परोपकारी, धैर्यवान, सहनशील, न्यायकारी, त्यागी, तपस्वी, वेदग्य, विद्वान, योगी, वीर योद्धा अनेक मर्यादाओं और गुणौ के स्वामी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आज सकल विश्व में उनके गुण गाए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र पठानकोट टीम द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यभार संभाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं