पूर्ब सांसद एबं फतेहपुर बिधायक ने बनाल पहुंचकर स्वर्गीय डॉक्टर सतीश शर्मा को दी श्रदांजली
पूर्ब सांसद एबं फतेहपुर बिधायक ने बनाल पहुंचकर स्वर्गीय डॉक्टर सतीश शर्मा को दी श्रदांजली
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें संगठनात्मक जिला नूरपूर उपाध्यक्ष भाजपा रहे स्वर्गीय डॉक्टर सतीश शर्मा की रस्म पगड़ी पर रबिबार को पूर्ब सांसद डॉक्टर राजन सुशांत एबं फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया बनाल पहुँचे ब स्वर्गीय डॉक्टर सतीश शर्मा को श्रदांजली दी ।
इस दौरान पूर्ब सांसद डॉक्टर राजन सुशांत ने कहा स्वर्गीय डॉक्टर सतीश शर्मा उनके काफी नजदीकी मित्र रहे हैं ।
कहा उंन्होने अपना सारा जीबन संगठन को मजबूत करने में गुजार दिया ।
कहा उंन्होने निस्बार्घ मन से संगठन ब पार्टी की सेबा की है ।
कहा इसके अलाबा उंन्होने एक चिकित्सक बन लोगों की भी काफी सेबा की है ।
कहा उनके निधन से जहां पार्टी ब संगठन को नुकसान पहुंचा है ।
तो वहीं आम जनता ने भी एक अच्छा चिकित्सक खो दिया है ।
इस दौरान डॉक्टर राजीब भारद्वाज ,भामस नेता मदन राणा ,ओवीसी भाजपा नेता ओपी चौधरीं ,तरसेम राणा ब अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं