युवक ने खुद को मारी गोली, वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा
युवक ने खुद को मारी गोली, वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा
अगर किसी को बंदूक के साथ देख लेते हैं तो वो उससे डरकर ही रहते हैं, हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि बंदूकों की वजह से लोग खुद की भी जान गंवा देते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर लोग दहल गए हैं।
इस रूह कंपा देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @LiveActionLeaks नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'कभी भी अपने ऊपर बंदूक न तानें, भले ही वह सेफ्टी लॉक पर ही क्यों न हो' 10 सेकंड लेश मात्र के इस वीडियो को अब तक 86 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि 'मृत्यु के देवता उसका नाम पुकार रहे थे' तो एक अन्य यूजर ने दावा किया है कि 'यह आदमी भाग्यशाली था कि उसके माथे को छूती हुई गोली निकल गई थी, लेकिन बाद में टेबल पर सिर टकराने के कारण उसे ब्रेन हैमरेज हुआ और उसकी मौत हो गई थी', जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि ये वीडियो फेक है, क्योंकि गोली लगने के बाद उसके सिर से खून तो निकला ही नहीं।
दरअसल, खेल-खेल में एक शख्स ने बंदूक से खुद की ही जान ले ली. वीडियो में आप देख सकते हैं
कि शख्स आराम से बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक बंदूक है। पहले तो वह बंदूक को कुछ देर तक देखता है और फिर उसे खुद की ओर मोड़ लेता है। इसी बीच उससे बंदूक का ट्रिगर दब जाता है और गोली चल जाती है. गोली सीधे उसके माथे पर लगती है और वह वहीं पर गिर जाता है। ये नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसीलिए लोगों को समझाया जाता है कि बंदूक को कभी भी खुद की तरफ प्वाइंट नहीं करना चाहिए। वरना ऐसे दर्दनाक हादसे हो सकते हैं जैसा इस शख्स के साथ हुआ है।never point the gun on yourself even if it is on the safety and not charged pic.twitter.com/aMxoEfwa6E
— Criminal Red (@LiveActionLeaks) January 21, 2024
कोई टिप्पणी नहीं