धर्मसदभाव का सन्देश देते हुए मंदिर व मस्जिद में किया सफाई कार्यक्रम - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मसदभाव का सन्देश देते हुए मंदिर व मस्जिद में किया सफाई कार्यक्रम

धर्मसदभाव का सन्देश देते हुए मंदिर व मस्जिद में किया सफाई कार्यक्रम 


( शिमला गायत्री गर्ग )

शिमला : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने रविवार को जिला शिमला में हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश देते हुए धार्मिक स्थलों कि सफाई करते हुए हिन्दू धर्म स्थलों क़े साथ साथ ईदगाह में भी सफाई कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बिलाल शाह ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूरे देश भर में धूम है हम भी इसमें खुद को सहभागी बनने पर अत्यंत हर्षित व गौरवन्वित महसूस कर रहे है पूरे प्रदेश 22 जनवरी तक चल रहे कार्यक्रम को अपने धर्मस्थल पर आयोजित कर मोदी जी क़े स्वछता क़े आह्वान पर सभी धर्मस्थलों की सफाई को रुल्दु भट्टा शिव मंदिर व ईदगाह पर आयोजित किया गया। सभी धर्म सदभावना का सन्देश जो भारत देश में ही दिखता है उसमें मुस्लिम समाज ने भी साथ पूरा किया है। उन्होंने पूरे मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि कल क़े ऐतिहासिक दिन सभी 22जनवरी क़े राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा क़े अवसर पर चलाये कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें,और आपसी धर्मसद्भाव का सन्देश समाज में दें।



 इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी संजय सूद,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद, महामंत्री इमरान खान,पार्षद सरोज ठाकुर,संजीव ठाकुर,मीडिया प्रभारी सलीम खान, हाजी अबुजान, सिकंदर, मोहम्माद, अफ़ज़ान, ज़ाकिर अहमद, शकीर् अहमद, सायर बेगम, आसमा, खुशनसीब एवं नाज़िय शामील उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं