रवीश मृगेंद्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की कमान
रवीश मृगेंद्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की कमान
हिमाचल प्रदेश व्यवसायिक शिक्षक संघ ने संगठन मे महत्वपूर्ण फ़ेर बदल किया है ताकि व्यवसायिक शिक्षको की आवाज को बुलंद करके उनके हितो को उचित स्तर पर उठाया जा सके । इसमे प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियो की सर्वसहमति से पूर्व जिला काँगडा़ महासचिव रवीश मृगेंद्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वीरेंद्र शर्मा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रुप मे चुना गया । वही अक्षय शर्मा को पदोन्नति देकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला काँगडा़, विवेक राणा को जिला उपाध्यक्ष काँगडा़, राजीव को जयसिँहपुर ब्लोक अध्यक्ष और प्रिया सूद को ब्लोक पालमपुर अध्यक्ष चुना गया । बताते चले की लगभग 2300 से अधिक वोकेशन्ल शिक्षक वर्ष 2013-14 से हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो में सेवाये दे रहे है ।वोकेशन्ल, प्री वोकेशन्ल और स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब वोकेशन्ल शिक्षक छठी कक्षा से बारहवी कक्षा तक विद्यार्थियो को प्रशिक्षण दे रहे है । इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे वोकेशन्ल शिक्षा की अहमियत को देखते हुये शिक्षक उचित सुविधाएं व एक स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं