पुलिस ने मिलबां में एक महिला से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज
पुलिस ने मिलबां में एक महिला से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज
( फतेहपुर वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पुलिस थाना इंदौरा के तहत पड़ते मिलबां में पुलिस ने गुरुबार सुबह एक महिला से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है ।
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने मिलबां में तलाशी अभियान दौरान एक महिला से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।
बताया महिला की पहचान बीरो देबी पत्नी कंस राज निबासी टमोटा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है ।
बताया उक्त महिला के खिलाफ पहले भी चिट्टा तस्करी के चार मामले भिन्न -भिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं