चिकित्सकों को काले बिल्ले लगाते हुए 47 दिन और ढाई घंटे की पेन डॉउन करते हुए 14 दिन हो गए - Smachar

Header Ads

Breaking News

चिकित्सकों को काले बिल्ले लगाते हुए 47 दिन और ढाई घंटे की पेन डॉउन करते हुए 14 दिन हो गए

चिकित्सकों को काले बिल्ले लगाते हुए 47 दिन और ढाई घंटे की पेन डॉउन करते हुए 14 दिन हो गए

हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के दिशा निर्देशानुसार चिकित्सकों को काले बिल्ले लगाते हुए 47 दिन और ढाई घंटे की पेन डॉउन करते हुए 14 दिन हो गए हैं।

परन्तु इस दौरान सभी इमरजेंसी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। 


( चंबा जितेन्द्र खन्ना )

जैसा कि संघ द्वारा यह तय किया गया है कि यदि सरकार के द्वारा उनकी रखी बातों को जिसमे कुछ भी नई मांग शामिल नहीं है और जो पूर्व में सभी चिकित्सकों को दी जाती थीं उनकी बहाली के बारे में सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता हे तो 7/03/2024 को संघ के निर्देशानुसार प्रदेश भर के सभी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 


जिसके लिए प्रदेश के कई जिलों से सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए चिकत्सको की अर्जी भी उच्चाधिकारी के समक्ष रखी जाना शुरू हो चुकी हैं। चम्बा के भी सभी स्वस्थ्य खंड से चिकत्सकों के आकस्मिक अवकाश पर जाने की अर्जी उच्चाधिकारी को सौंपी जा रही हैं।


हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष डॉक्टर दिलबाग ठाकुर ने सरकार के सामने यह बात रखी है कि यह हिमाचल के चिकित्सको की कड़ी परिश्रम और लगन है जिसके फल स्वरूप आज हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर मैं स्वस्थ्य के विभिन कार्यक्रम और मानकों मैं दूसरा स्थान हासिल किए हुए है। 


यदि सरकार प्रदेश के चिकत्साको का मनोबल बढ़ाए तो वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान पर अपना नाम अंकित करने मैं सफल होगा।


इसलिए उन्होंने सरकार से यह अनुरोध किया हे कि जो भी बातें सरकार के सामने रखी गईं हैं वो सभी न्यायसंगत है और पूर्व में भी चिकित्सको को दी जाती थीं। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द बहाल किया जाए।


प्रेस सचिव

HMOA चंबा

कोई टिप्पणी नहीं