महज 48 घंटों के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने,लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग - Smachar

Header Ads

Breaking News

महज 48 घंटों के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने,लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

महज 48 घंटों के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने,लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

इससे पहले गिरफ्तार तीनों बदमाश लूट की तीन और वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अमन विहार के ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में विफल होने के अगले ही दिन इन्होंने सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर साढ़े चार लाख रुपये नकद की लूट की थी।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिला स्थित अमन विहार थाना इलाके में 28 फरवरी को एक ज्वेलरी शॉप में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटों के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की

डीसीपी रोहिणी से मिली जानकारी के मुताबिक, अमन विहार के सेक्टर 20 स्थित एक ज्वेलरी शो रूम के बाहर कुछ बदमाशों ने मिल कर 28 फरवरी को फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मौके पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब रहे. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण कर उनकी पहचान की. इस दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ मैन्युअल इंटेलिजेंस की सहायता से वारदात में शामिल रहे तीन बदमाशों को दबोच लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा समेत 5 जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह लूट के इरादे से ज्वेलरी शो रूम पहुंचे थे, लेकिन शो रूम में घुसने में नाकाम रहने पर उन्होंने हताशा में वहां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इन्होंने बताया कि इस वारदात के अगले दिन सोनीपत में एक पेट्रोल पंप में हथियारों के बल पर साढ़े चार लाख कैश लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने अमन विहार में फायरिंग के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।




कोई टिप्पणी नहीं