घरेलू गैसी हुई सस्ती, पीएम मोदी का धन्यवाद : योगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

घरेलू गैसी हुई सस्ती, पीएम मोदी का धन्यवाद : योगी

 घरेलू गैसी हुई सस्ती, पीएम मोदी का धन्यवाद : योगी


ऊना, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी ने मोदी जी द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को दिए गए तोहफे का समस्त महिला वर्ग की तरफ से स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कैबिनेट के फैसले के माध्यम से देश की करोड़ो महिलाओं को राहत पहुंचाने की दृष्टि से एल पी जी के आम उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100 रू कम करने के साथ साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को टारगेट सब्सिडी जो रक्षाबंधन पर मोदी जी ने 200 रुपए बढ़ाई थ ी वो अब महिला दिवस के उपल्क्ष में 300 कर दी गई और समय अवधि मार्च 2024 से बढ़ा कर मार्च 2025 कर दी गई जिसका करोड़ो परिवार को राहत व आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी लाभकारी सिद्ध होगा 

वंदना योगी ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी की महिला हितेशी सोच के रहते लगातार महिला वर्ग को सरकार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से बहनों का आर्थिक,सामाजिक,और राजनीतिक विकास सुनिश्चित हुआ है

उन्होंने कहा की एक तरफ मोदी जी ने महिलाओं को वो दिया है जिसका उन्होंने कभी वायदा नही किया था परंतु दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सत्ता प्राप्ति के लिए बहनों को गारंटी दे कर झूठ बोल कर सत्ता हासिल की चुनाव से पहले 10 गारंटी की घोषणा हर मंच से दी जिसमे एक गारंटी महिलाओं को जो 18 से 60 की आयु की है उन्हे 1500 रुपए प्रति माह सरकार में बैठते ही लागू करने की बात कही गई थी । जब एक साल से उपर का समय हो गया तो सालाना बजट में किसी तरह का प्रावधान किए बगैर एक और झूठ सामने आया की अप्रैल महीने से 5 लाख महिलाओं को जो 18से 59,आयु की है, को 1500 रु देंगे 

महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा ने सुक्खू सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा है की ये कौन सी पांच लाख बहने है जिनकी आप बात कर रहे है बाकी की बहनों का क्या होगा उन्होंने पूछा है इस योजना के लिये करोड़ो रुपए के बजट का प्रावधान कहाँ है ये पैसा कहाँ से आएगा 

वंदना योगी ने कहा मौजूदा सरकार वायदा खिलाफी की पर्याय साबित हुईं है अब आपका कोई भी झूठ या छल कपट और आंकड़ों के मकड़ जाल में आने वाला नही क्योंकि इस सरकार के हर झूठ का पर्दा फाश हो गया है 

उन्होंने कहा की आज देश की समस्त जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है क्योंकि मोदी जी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी खुद है वो जो जनता से वायदा करते हैं उसे अक्षरशः पूरा करते है और देश की बहनों के लिए वो दिया है जिसका जिक्र पहले कभी नहीं किया 

उन्होंने कहा की मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनो ही महिलाओं

 के समुचित विकास की दृष्टि से सर्वपरी साबित हुए है जिसके लिए समस्त महिला वर्ग उनका आभारी है

कोई टिप्पणी नहीं