लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग की ओर से धूम धाम से मनाया जाएगा श्री राम नवमी का पावन उत्सव - Smachar

Header Ads

Breaking News

लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग की ओर से धूम धाम से मनाया जाएगा श्री राम नवमी का पावन उत्सव

 लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग की ओर से धूम धाम से मनाया जाएगा श्री राम नवमी का पावन उत्सव


 पठानकोट ( पंकज, अविनाश शर्मा)श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग पठानकोट की विषेश बैठक मन्दिर परिसर में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस का शुभारम्भ गायत्री मंत्र उच्चारण से किया गया.. इस अवसर पर महासचिव अश्वनी शर्मा ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया और आय व्यय का ब्योरा पेश किया जिसे सर्वसम्मति से परवान किया गया.. इस अवसर पर प्रधान जी ने कहा कि हर बर्ष की भांति इस बार भी श्री राम नवमी का पावन पर्व 17 अप्रैल को बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.. सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार दिनांक 16 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे आरम्भ श्री रामायण जी पाठ का होगा और बुधवार दिनांक 17 अप्रैल को भोग श्री रामायण पाठ प्रातः 10.30 बजे, मेहला भजन मंडली की ओर से श्रीमती वीणा डोगरा की अगवाई में 11 बजे से 1 बजे तक भजन कीर्तन होगा और उसके पश्चात 1 बजे से 4 बजे तक भंडारा आयोजित किया जाएगा.. सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि सारे आयोजन को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर अपना अपना सहयोग करें... अंत में स्वर्गीय सदस्य श्री हरनाम सिंह पठानिया की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया....इस अवसर पर प्रधान ठाकुर मेहर सिंह , महासचिव अश्वनी शर्मा, उप प्रधान बी डी चंगोत्रा, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरिंदर महाजन, बी आर गुप्ता- पी आर ओ , डॉक्टर अश्वनी आनंद, डॉक्टर एम एल ओबेरॉय, नवनीत अग्रवाल, जतिंदर दत्ता, औंकार पठानिया, सतीश महाजन, संजय ढींगरा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे..।

 .........

कोई टिप्पणी नहीं