युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश ने विकास पुरुष जी.एस.बाली को किया याद
युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश ने विकास पुरुष जी.एस.बाली को किया याद
शिमला : गायत्री गर्ग /
आज शिमला में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा पूर्व मंत्री विकास पुरुष स्व. जी.एस.बाली जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई I हिमाचल के दिग्गज नेता रहे स्व. जी.एस.बाली के जन्मदिन पर हर वर्ष कांगड़ा में बाल मेला मनाया जाता रहा है, जहां बड़े स्तर पर रोज़गार मेला आयोजित किया जाता रहा है I उनके स्वर्गवास के बाद भी उनके सपुत्र एवं केबिनेट रेंक पर्यटन कार्पोरेशन के चेयरमेन श्री रघुवीर सिंह बाली ने इस परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी नगरोटा में बाल रोज़गार मेला आयोजित किया है I आज शिमला में भी युवा कांग्रेस के युवाओं ने उनकी याद में आईजीएमसी शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और युवाओं ने बड़ चड कर इसमें भाग लिया और लगभग 30 यूनिट रक्त दान किया गया , इसी तरह पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के द्वारा विभिन्न तरीक़ों से स्वर्गीय जीएस बाली जी को श्रद्धांजलि दी गई !इस अवसर पर छेरिंग नेगी प्रदेश महासचिव, शिवम् राणा प्रदेश महासचिव, विजय ठाकुर प्रदेश महासचिव,सार्थक कोमर,मुकेश कुमार,प्रप्रीत सिंह, ताविश सोहल, नमन मल्होत्रा, हनुत कटोरिया, स्वराज, हिमांश, चय्यन सूद, और अन्य युवा साथी मौजूद रहे I
कोई टिप्पणी नहीं