मंडी के इन क्षेत्रों में वि‌द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी के इन क्षेत्रों में वि‌द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 मंडी के इन क्षेत्रों में वि‌द्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 




मंडी : सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल मंडी नम्बर-।।। होशियार सिंह ने बताया कि 11 के.वी. एचटी विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवमं रखरखाव का कार्य करने के कारण 29 जुलाई  को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाड़ी, बनाणु, लोअर विजनी, मट्ट, अर्ठी, गुमाणु, गांधी कॉलोनी तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में वि‌द्युत आपूर्ति बंद रहेगी।  इस दौरान  उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं