नशा माफिया के खिलाफ नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2.526 किलो चरस बरामद
नशा माफिया के खिलाफ नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2.526 किलो चरस बरामद
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल में लाते हुये आज पुलिस थाना ज्वाली के अधीन क्षेत्र 32 मील मे नजदीक रैन शैल्टर के पास नांकाबदी के दौरान गाड़ी न0 HP76 -1375 मे सवार भरम सिहं पुत्र चुरामणि निवासी टिक्कर डा० बल्ह जिला मण्डी के कब्जे से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैl यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने देते हुए वताया कि इस मामले मे उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना ज्वाली में अभियोग संख्या 129 / 25 दिनांक 06.10.25 अधीन धारा 20, 25 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है l भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जनसहयोग के माध्यम से जारी रहेगा ।पुलिस जिला नूरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत साल 2025 मे एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन 72 अभियोग दर्ज किये जा चुके हैं। उपरोक्त अभियोगो मे कुल 01 किलो 524.28 ग्राम चिट्टा व 17 किलो 110 ग्रांम चरस तथा 23 किलो 570 ग्रांम चुरा पोस्त (भुक्की) व 344 अफीम के पौधे व 1 करोड़ 27 लाख 31 हजार 400 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है l इसके साथ ही अभी तक की वितिय जाँच के दौरान आरोपियो की कुल 24 करोड़ 68 लाख 94हजार 841/- रुपये की चल व अचल सम्पति को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य दर्ज कई अभियोगो मे भी आरोपियो की चल व अचल सम्पति की जाँच अमल में लाई जा रही है। वर्ष 2025 के दौरान अवैध नशे के कारोबार मे शामिल 127 लोगो को जिनमे 107 पुरुष व 20 महिलाये शामिल है को गिरफतार किया गया है ।


कोई टिप्पणी नहीं