भू माफियों से तंग लुदरेट की महिलाएं पहुंची पल्ली,
भू माफियों से तंग लुदरेट की महिलाएं पहुंची पल्ली,
पर्यावरण प्रेमी से सुनाई दास्तान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें लुदरेट की दो महिलाएं शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे गांव पल्ली पहुंची जहां पर उन्होंने पौंग बेटलैंड में हो रही अबैध खेती की बात पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा के समक्ष रखी साथ ही अपने साथ हो रहे अन्याय की दास्तान भी उनके सामने रखी.
इसी दोरान पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम. शर्मा ने कहा की उक्त महिलाओ की हिम्मत की वह दाद देते हैं जिन्होंने पौंग बेटलैंड में हल जोतने बाले भू माफिया को रोकने का प्रयत्न किया..
वहीं उन्होने उक्त महिलाओ को आश्वासन दिलबाया कि पौंग बेटलैंड में हो रही अबैध खेती को पूरी तरह से बंद करबाया जाएगा.
वहीं लुदरेट से पहुंची महिला इंदिरा देवी ने बताया वह जिस उम्मीद के साथ पल्ली आई थी उसके पूरे होने का उन्हें आश्वासन मिला है जिस पर उन्हें काफ़ी सकून मिला है.
कहा उन्होने पौंग बेटलैंड में बिजाई कर रहे ट्रेक्टर को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन वह लोग उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं