फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त
फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त
डीसी और एसपी ने किया भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण
टनल निर्माण की रिपोर्ट सौंपेगे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एंव व्यवस्था
शिमला : गायत्री गर्ग /
भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त अनुपम कश्यप एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने शनिवार सुबह किया।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया। एचआरटीसी की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी और अचानक उसका अगल टायर जमीन में धंस गया था ।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रूप से निर्देश दिए गए है कि कैथलीघाट से शिमला फोरलेन निर्माण के दौरान चल रहे टनल कार्य की रिपोर्ट तैयार करें। असल में जिस जगह से जमीन धंसने की घटना पाई गई है उसके समीप टनल का कार्य बताया जा रहा है। यह सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रबधन प्राधिकरण को पत्र लिख दिया है कि जिसमें इस घटना से आपदा होने का अंदेशा जताया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर जब पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके घरों में दरारें आना शुरू हो गई हैं। हमने घरों का निरीक्षण भी किया जिनमें दरारें आ चुकी है। फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी को निर्देश दिए गए है कि आगामी आदेशों तक निर्माण कार्य पूर पूर्ण रूप से रोक रहेगी क्योंकि लोगों की जान को खतरे में किसी भी सूरत में नहीं डाला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सर्वेंक्षण विभाग को इस मामले के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्हें भी पत्र लिख कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से पहले भी कई शिकायतें प्रशासन को मिल चुकी है। प्रशासन उन सभी शिकायतों के बारे में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अवगत करवाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं