सेरी चांदनी में सीपीएम का धरना-प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा मांग पत्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेरी चांदनी में सीपीएम का धरना-प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा मांग पत्र

 सेरी चांदनी में सीपीएम का धरना-प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा मांग पत्र

शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर उठाई आवाज


मंडी : अजय सूर्या /

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की लोकल कमेटी सदर ने सोमवार को सरी चांदनी में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी प्रतिनिधियों ने एडीएम को एक मांग पत्र सौंपकर शहर की गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।


मांग पत्र में प्रमुख रूप से कहा गया कि शहर में पीने के पानी के बिल पिछले छह महीनों से नियमित रूप से जारी नहीं किए जा रहे हैं। बिल तीन-तीन महीने बाद एकमुश्त आने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग से आग्रह किया गया कि पानी के बिल प्रत्येक महीने जारी किए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं पर अचानक अधिक बिलों का दबाव न पड़े।


कमेटी ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का भी विरोध किया। साथ ही बताया कि शहर की अधिकांश गलियां तारों के जाल से भरी हुई हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन उलझे हुए एवं अव्यवस्थित तारों को जल्द से जल्द हटाकर व्यवस्थिति करने की मांग उठाई गई।


धरने में शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा भी प्रमुख रूप से छाया रहा। लोगों ने बताया कि कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम जनता दहशत में है। कमेटी ने प्रशासन से इस पर विशेष नीति बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने की अपील की।


इसके अलावा शहर के मोहल्लों में जगह-जगह खुले में कूड़ा फेंके जाने पर भी चिंता जताई गई। कमेटी ने कहा कि प्रशासन कूड़ा प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखे ताकि लोग रास्तों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न डालें।


धरना-प्रदर्शन में लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल, राजेश शर्मा, रमेश गुलरिया, गोपेंद्र, सुरेंद्र, प्रवीण, दीपक, सुनीता, अंकुर, पविन्दर सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं