कमाल वर्षा ने बनाये एनएच पर तरण ताल पूरी बरसात में रहा यही हाल पानी के निकासी का नहीं है प्रावधान - Smachar

Header Ads

Breaking News

कमाल वर्षा ने बनाये एनएच पर तरण ताल पूरी बरसात में रहा यही हाल पानी के निकासी का नहीं है प्रावधान

 कमाल वर्षा ने बनाये एनएच पर तरण ताल पूरी बरसात में रहा यही हाल पानी के निकासी का नहीं है प्रावधान


 नूरपुर : विनय महाजन /

 जब भी पानी बरसता है राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनेक स्थान जिसमें जसूर से सट्टा छतरौली एनएच का का भाग तरण तालों में तब्दील हो जाता है l कई स्थानों पर यह पानी इतना गहरा होता है कि वाहन चालक बेचारे असमंजस में पड़ जाते हैं कि अपने वाहनों को किस ओर से निकालेl लगभग आधा किलोमीटर में ही आधा दर्जन तरणताल आज की वर्षा के बाद देखने को मिले l व्यापार मंडल जसूर व सीनियर सिटींजन व पंचायत सदस्य अंकित वर्मा, रवि नैय्यर आदि कहना है की बरसात के तीन माह से भी ज्यादा समय से इस भाग पर यही स्थिति चल रही है तथा इसका मुख्य कारण पानी की निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं होना कहा जा सकता हैl इस बारे सड़क प्राधिकरण के रेजिडेंट इंजीनियर वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि मामला विभाग के संज्ञान में है तथा आज भी एक टीम इस स्थिति से निपटने के लिए लगाई गई हैl

कोई टिप्पणी नहीं