मंडियों के पुनर्स्थापन को लेकर बैठक आयोजित
मंडियों के पुनर्स्थापन को लेकर बैठक आयोजित
एक सप्ताह में करे उपयुक्त भूमि का चयन - उपायुक्त
शिमला : गायत्री गर्ग /
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शिमला सब्जी मंडी, लकड़ी मंडी एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों के पुनर्स्थापन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों ने भाग लिया। इस दौरान शिमला शहर में बढ़ते यातायात दबाव, सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार, व्यापारिक गतिविधियों की सुगमता तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मंडियों के स्थानांतरण के संभावित स्थलों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक पहलुओं का विस्तृत सर्वेक्षण कर एक व्यवहारिक एवं चरणबद्ध प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि मंडियों का पुनर्स्थापन सुनियोजित ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती भीड़ भाड़ को कम करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वाणिज्यिक गतिविधियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करना समय की आवश्यकता है।
उन्होंने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त भूमि का चयन कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस मामले को शीघ्र सरकार को भेजा जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, एएसपी रत्न नेगी, उपमंडलाधिकारी (ना॰) शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, नगर निगम शिमला, कृषि विपणन बोर्ड तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं