रेड रिबन क्लब ने दिलाई टी.बी. मुक्त भारत की शपथ, विद्यार्थियों ने लिया एड्स जागरूकता का संकल्प
रेड रिबन क्लब ने दिलाई टी.बी. मुक्त भारत की शपथ, विद्यार्थियों ने लिया एड्स जागरूकता का संकल्प
रिवालसर : अजय सूर्या /
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अंजलि परमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश को टी.बी. मुक्त बनाने तथा जनमानस में जागरूकता बढ़ाने हेतु सक्रिय सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. अंजलि परमार ने “एच.आई.वी.-एड्स : कारण, प्रभाव व बचाव” विषय पर एक विशेष व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एच.आई.वी.-एड्स से संबंधित सही जानकारी रखने, सावधानी बरतने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं की सजगता और जिम्मेदार व्यवहार से ही प्रदेश को एड्स और टी.बी. जैसी बीमारियों से मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं