फोरलेन सड़क के निर्माण मे देरी का एक कारण कुछ लोगों द्वारा जमीन का कब्जा ना छोड़ना
फोरलेन सड़क के निर्माण मे देरी का एक कारण कुछ लोगों द्वारा जमीन का कब्जा ना छोड़ना
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट में देरी की वजह के लिए एक प्रमुख कारण यह भी बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर भूमि व भवन का मुआवजा मिलने के बाद भी इनके मालिकों द्वारा इसका कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है l राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार शाहपुर क्षेत्र में ऐसी भूमि व भवनों की बार-बार पेमाइश करने के बावजूद भी कुछ एक लोग भूमि पर अपना कब्जा नहीं छोड़ रहे हैंl जबकि इस भूमि के लिए मुआवजा के रूप में उन्हें पैसों का भुगतान कर दिया गया हैl इस मामले मे अधिकारी द्वारा पत्र निकालकर सचेत भी किया गया हैl यहां चंद लोग उक्त सड़क के काम में बाधा बनकर रह गए हैं l प्राविधिकरण के सूत्र द्वारा बताया गया है कि जसूर में फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य अब नयी कंपनी द्वारा काम को अपने हाथ में लेने के साथ ही गति पकड़ चुका हैl इस कस्बा की सर्विस लाइन सड़क को जल्दी ही सुधारने की योजना बन चुकी हैl तथा उसे आगामी चंद एक दिन में मूल रूप दे दिया जाएगा l शाहपुर क्षेत्र में मुआवजा लेने के बावजूद भूमि पर कुछ एक लोगों द्वारा कब्जा ना छोड़ने के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित हो रहा हैl जसूर कस्बा की सड़क को आगामी चंद एक दिन में चकाचक कर दिया जाएगाl यह जानकारी विकास सुरजेवाला प्रोजेक्ट निदेशक राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने मीडिया के साथ एक भेंट वार्ता मे आज क्षेत्र मे दी
कोई टिप्पणी नहीं