रिवालसर में मिशन वात्सलय, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर दी गई जानकारी
रिवालसर में मिशन वात्सलय, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर दी गई जानकारी
रिवालसर : अजय सूर्या /
जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी की ओर से आज अंबेडकर भवन रिवालसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग रिवालसर खंड के कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एन. आर. ठाकुर ने प्रतिभागियों को मिशन वात्सलय, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के उद्देश्यों एवं प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सलय का उद्देश्य बालश्रम, बाल यौन उत्पीड़न और बाल भिक्षावृत्ति को रोकना, झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों को नशाखोरी से बचाना तथा उपेक्षित वर्ग के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के माध्यम से अनाथ और बेसहारा बच्चों को जीवनयापन, शिक्षा और रोजगार तक राज्य सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने प्रतिभागियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वहीं, विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने बाल यौन शोषण, पॉक्सो अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया और बच्चों से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं