पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागाचनोगी को लिया गोद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागाचनोगी को लिया गोद

 पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागाचनोगी को लिया गोद

बच्चों से मिलकर साझा किए अनुभव, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश


गोहर 

मंडी : अजय सूर्या /

 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार दोपहर गोहर उपमंडल के सराज विधानसभा क्षेत्र स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागाचनोगी को गोद लेने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय का दौरा किया और शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों से मुलाकात की।


जयराम ठाकुर ने विद्यार्थियों व शिक्षकों से विद्यालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच जाने से मन में बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और विद्यालय का वातावरण भावनाओं को छू जाता है।


उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “पढ़ते-खेलते बच्चों में अपना भी अक्स नजर आता है। सभी बच्चे खूब मेहनत कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सभी देश और प्रदेश में अपने गुरुजनों, परिवार और हिमाचल का नाम रोशन करें।”


विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके संरक्षण में विद्यालय को नई दिशा और सुविधाएं मिलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं