कांगड़ा पुलिस का बड़ा अभियान: 318.10 ग्राम चरस के साथ 3 गिरफ्तार
कांगड़ा पुलिस का बड़ा अभियान: 318.10 ग्राम चरस के साथ 3 गिरफ्तार
बैजनाथ, कांगड़ा: जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने 05 अक्टूबर 2025 को गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 318.10 ग्राम चरस बरामद की और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बैजनाथ की टीम अप्पर भट्टू चौक के समीप यातायात चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान, जब उन्होंने गाड़ी नंबर HP64B-9372 को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें सवार आरोपियों के पास से चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:
पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं:
इरफन मोहम्मद (उम्र 23 साल) पुत्र रमजान मोहम्मद, निवासी गाँव बालकरूपी, डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी।
सचित भारद्वाज (उम्र 19 साल) पुत्र राजेश कुमार, निवासी गाँव बतनाहर, डाकघर नोहली, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी।
रविन्द्र कुमार (उम्र 26 साल) पुत्र शेर सिंह राज, निवासी गाँव करसेड, डाकघर सुधार, तहसील पधर, जिला मण्डी।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बैजनाथ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद की गई गाड़ी नंबर HP64B-9372 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रगति पर है
पुलिस की अपील:
जिला कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के सौदागरों से संबंधित कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर काम करें
कोई टिप्पणी नहीं