आर्य समाज नूरपुर की सेवा परंपरा पर गर्व: अजय महाजन ने व्यक्त की खुशी
आर्य समाज नूरपुर की सेवा परंपरा पर गर्व: अजय महाजन ने व्यक्त की खुशी
आर्य समाज के कार्यक्रम में अजय महाजन ने आज खुशी जताई की बुजुर्गों के पौधे को आज भी हरा भरा रखा है आर्य समाज नूरपुर ने यह गर्व की बात है
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर आर्य समाज नूरपुर में आज एक वैदिक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गयाlइस कार्यक्रम के मुख्य अथिति स्वामी वेद प्रकाश जी संचालक आत्म प्रज्ञा आश्रम बाघनी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे कहा कि आर्य समाज के द्वारा किए गए धार्मिक कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया वह हवन व आर्य समाज का महत्व वताते हुए कहा की ऋषि मुनियों की धरती पर आर्य समाज का अपना विशेष स्थान है जिसको आज की पीढ़ी ने भी कायम रखा हुआ है जो हमें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि आर्य समाज की परंपरा केवल धर्म तक सीमित नहीं एक समाज उत्थान का एक सतत प्रयास है। उनका परिवार हमेशा जरूरतमंद लोगों की की मदद करता रहा है व कई वर्षों से उनका परिवार मुफ्त औषद्यालय चला रहा है जो आज भी कायम है। आर्य समाज के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि हमारे बुजुर्गों के द्वारा स्थापित किया गया आर्य समाज आज भी आर्य समाज के कार्यकर्ताओं के माध्यम से हरा भरा है जिसमें निशुल्क सिलाई केंद्र जिसमें बच्चों को मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण दिया जाता है रोजगार के माध्यम उत्पन्न किए गए हैं वही मुफ्त आयुर्वेदिक अस्पताल उसमें मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जाती हैl आर्य समाज की अपनी एक पहचान है मेरे माता-पिता ने भी आर्य समाज में रहकर नेत्रहीनों को नेत्र शिविर लगाकर समाज के लोगों की सेवा की हैl मुझे खुशी है कि आज हमारे बुजुर्गों के द्वारा लगाया गया पौधा इस तरह हरा भरा है यह सबसे वड़ी गर्व की वात है इसके लिए मैं आर्य समाज के सेवा करने वाले को मुबारकबाद देता हूं जिन्होंने आर्य समाज को आज एक नई दिशा दी है l इस कार्यक्रम में आर्य समाज
निःशुल्क सिलाई केंद्र की संचालिका वीना महाजन ने बताया कि केंद्र पिछले पांच वर्षों से लगातार चल रहा है और अब तक 120 लड़कियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई जा चुकी हैl इस कार्यक्रम में आर्य समाज से जुड़े पूर्व विधायक अजय महाजन, आर्य समाज के प्रधान चंद्र प्रकाश महाजन, प्रवीण महाजन व हिमाचल प्रदेश वन निगम मंडल के निदेशक योगेश महाजन व इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नीति महाजन व उनकी टीम व कोषाध्यक्ष सूदन महाजन व काफी संख्या में बच्चे महिलाएं व लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं