डीएवी स्कूल कटराईं की ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर का कराटे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएवी स्कूल कटराईं की ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर का कराटे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन

 डीएवी स्कूल कटराईं की ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर का कराटे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन 


मनाली : ओम बौद्ध /

16 नवंबर को बैजनाथ (कांगड़ा) में आयोजित इंटर स्कूल तथा सीनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में ज़िले की कराटे टीम ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। टीम का नेतृत्व हरीश शर्मा और कोच मीना शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं की तीन छात्राओं ओजस्वी अवस्थी, अनमोल और वीनस ठाकुर ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वीनस ठाकुर ने कुमीते की अपनी आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि ओजस्वी ने कुमीते में रजत पदक प्राप्त किया तथा काता वर्ग में भी उत्कृष्ट कौशल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया।साथ ही ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर का चयन आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हो गया, जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

स्कूल की प्रधानाचार्या चंद्रिका मल्होत्रा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि बेटियों का इस स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है, जो अन्य छात्राओं को भी आत्मनिर्भर और निडर बनने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कराटे प्रशिक्षक सुरेश नेगी 

 को भी विशेष बधाई दी और कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मार्गदर्शन ने छात्राओं के प्रदर्शन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं