जिला स्तरीय सहकारी सप्ताह समारोह आयोजित
जिला स्तरीय सहकारी सप्ताह समारोह आयोजित
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल एवं स्पीति की ग्राम पंचायत गोंधला के सेमिनार हॉल में बुधवार को 72वां जिला स्तरीय सहकारिता समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक पंजीयक, सहकारी सभाएँ लाहौल एवं स्पीति अखिल सिंह ठाकुर ने की।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में जिले की विभिन्न सहकारी सभाओं के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहकार बंधुओं ने जिले में सहकारिता आंदोलन की प्रगति, चुनौतियों और सुधार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही दुग्ध, औषधि तथा स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नई सहकारी सभाओं के गठन तथा पूर्व में गठित सभाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्णय भी लिया गया।
हिमकोफैड शिमला से सहकारी शिक्षा अधिकारी शशि शर्मा ने सहकारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत गोंधला के प्रधान सूरज कुमार का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक, सहकारी सभाएँ केलांग धनीराम ने सभी सहकार बंधुओं का आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं