मनाली से गिरफ्तार हुआ उदघोषित अपराधी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली से गिरफ्तार हुआ उदघोषित अपराधी

 मनाली से गिरफ्तार हुआ उदघोषित अपराधी 


मनाली : ओम बौद्ध /

उद्घोषित अपराधी सेल कल्लू की टीम द्वारा बीते दिन मंगलवार को मामला संख्या 160/19 1.7.19 धारा 454 ,380 आई पीसी थाना सदर कुल्लू में वांछित उद्घोषित अपराधी रहमत अली उम्र (34) वर्ष पुत्र अली हुसैन निवासी डाकघर जिया तहसील भुंतर जिला कुल्लू को माल रोड मनाली के समीप से गिरफ्तार किया गया है उल्लेखनीय है कि कल्लू की अदालत द्वारा 16.9.2025 को उपरोक्त अभियुक्त को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं