एयरपोर्ट जुब्बड़हट्टी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन,
एयरपोर्ट जुब्बड़हट्टी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन,
शिमला : गायत्री गर्ग /
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट न आने की वजह से टैक्सी ऑपरेटरों, ड्राइवर वर्ग, स्थानीय लोगों और पूरे पर्यटन क्षेत्र को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फ्लाइट संचालन में रुकावट से यात्रियों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे न केवल टैक्सी ऑपरेटरों की आय प्रभावित हुई है, बल्कि सरकार को भी राजस्व में सीधा नुकसान हो रहा है।
कोविड-19 त्रासदी के बाद से ही टैक्सी ऑपरेटर आर्थिक संकट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। उस दौरान पर्यटन गतिविधियाँ पूरी तरह ठप होने से ऑपरेटरों ने गाड़ियों के लिए लिए गए लोन की किस्तें बड़े संघर्ष से भरी स्थिति में भरीं। आज फिर फ्लाइट न आने से वही संकट दोबारा खड़ा हो गया है, जिससे लोन किस्तें, परमिट खर्च और गाड़ियों के रख–रखाव पर भारी दबाव बढ़ रहा है।
अध्यक्ष श्री नरेश ठाकुर और चेयरमैन श्री सन्तोष शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि फ्लाइट संचालन जल्द बहाल नहीं किया गया, तो हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन राजस्व में भी गिरावट जारी रहेगी।
उन्होंने सरकार तथा संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि—
• फ्लाइट संचालन को तुरंत नियमित किया जाएँ

.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं