सलियाना स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल एवं थैरेपी शिविर आयोजित
सलियाना स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल एवं थैरेपी शिविर आयोजित
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाना में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट, फिजियोथैरेपी और स्पीच थैरेपी कैंप का आयोजन।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाना में दिव्यांग बच्चों के लिए डायट धर्मशाला के तत्वावधान में मेडिकल असेसमेंट, फिजियोथैरेपी और स्पीच थैरेपी सेवाओं का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में खंड शिक्षा पंचरुखी, बैजनाथ और चड़ियार के तीन ब्लाकों से करीब 50 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। ये सभी बच्चे विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे थे, जिन्हें विशेषज्ञों की टीम ने कुशलता से मूल्यांकित किया।शिविर का शुभारंभ बीपीओ संगीता शर्मा, विद्यालय की प्राचार्य शबनम शर्मा, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मंजूलता शर्मा व बीआरसी कार्यालय से पंकज, सुमित और शुभम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्पेशल एजुकेटर ओमप्रकाश ने पधारे हुए बच्चों, उनके अभिभावकों व अन्य विशेषज्ञों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श व सहायता प्रदान की। इस शिविर में बच्चों को फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी और शारीरिक जांच की सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं, जिससे उनकी शिक्षा और समावेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना, स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का समाधान देना और समाज में उनकी सहभागिता व आत्मविश्वास को बढ़ाना है। अभिभावकों ने डायट धर्मशाला द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।


कोई टिप्पणी नहीं