पटवार सर्कल का रिकॉर्ड पोलियां पहुंचने पर पोलियां बासी हुए ख़ुश,
पटवार सर्कल का रिकॉर्ड पोलियां पहुंचने पर पोलियां बासी हुए ख़ुश,
विधायक व प्रशासन का जताया आभार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें तहसील फतेहपुर की पंचायत पोलियां के पटवार सर्कल का रिकॉर्ड किन्ही कारणों के चलते जखबड़ पहुंचाया गया था.. जिस पर पोलियां के लोग पूर्व प्रधान कुलबिन्द्र सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर विधायक व एसडीएम फतेहपुर से मिले थे.
इसी विषय पर शनिवार दोपहर करीब 12 वजे बिडियो व्यान जारी पर पूर्व प्रधान कुलबिन्द्र सिंह ने बताया पटवार सर्कल का रिकॉर्ड जखबड़ पहुंचने पर पोलियां के लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी.
जिस पर फतेहपुर विधायक व एसडीएम फतेहपुर से मिल पटवार सर्कल का रिकॉर्ड पोलियां पहुंचाने की अपील की गई थी.
जिस पर अब पटवारी सर्कल का रिकॉर्ड पोलियां पहुंचा दिया गया है.
जिसके चलते हम पोलियां बासी विधायक भवानी सिंह पठानिया, एसडीएम विश्रुत भारती व तहसीलदार फतेहपुर का आभार जताये हैं.


कोई टिप्पणी नहीं