एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन न मिलने पर त्रिलोक कपूर ने सरकार को घेरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन न मिलने पर त्रिलोक कपूर ने सरकार को घेरा

 एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन न मिलने पर त्रिलोक कपूर ने सरकार को घेरा

पेंशन और मेडिकल बिलों के भुगतान में हो रही देरी पर भाजपा ने जताई कड़ी नाराज़गी


शिमला : गायत्री गर्ग /

भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों की कोई चिंता नहीं है। पेंशन न मिलने से सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी लगातार परेशान हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों ने पेंशन में हो रही लगातार देरी और लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान न होने के खिलाफ सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि 20 नवंबर तक भी पेंशन जारी न होना चौंकाने वाला और दुखद है, जिससे पेंशनरों को गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन के साथ-साथ महीनों से रुके पड़े मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


कपूर ने कहा कि इलाज कराने के लिए वृद्ध पेंशनरों को अब अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ रही है। इसके बावजूद सरकार उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने बताया कि नवंबर का आधा महीना बीत चुका है लेकिन पेंशन अब तक जारी नहीं की गई, जिससे पेंशनरों में भारी आक्रोश है। पुराने पेंशनरों को भी हर महीने पेंशन मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है।


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कई घोषणाएं की थीं, लेकिन वे अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। त्रिलोक कपूर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने और पेंशनभोगियों के हितों की रक्षा का वायदा किया था, लेकिन आज हालात यह हैं कि पेंशनधारक समय पर भुगतान के लिए भी तरस रहे हैं।


उन्होंने सरकार से मांग की कि पेंशन और मेडिकल बिलों का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए, ताकि वृद्ध और सेवानिवृत कर्मचारी सम्मानजनक जीवन जी सकें।

कोई टिप्पणी नहीं