एक्शन में पुलिस... हर गाड़ी की चैकिंग
एक्शन में पुलिस... हर गाड़ी की चैकिंग
शाहपुर : जनक पटियाल /
दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद हिमाचल प्रदेश भी हाई अलर्ट में आ गया है। इसके चलते अब हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से बड़े स्तर पर वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों सहित जिला के वाहनों की भी सभी पुलिस थानों के तहत जांच-पड़ताल की जा रही है। कांगड़ा के हर थाना के तहत आने वाले महत्त्वपूर्ण प्रवेश व आवाजाही के स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु को लेकर उपकरणों के माध्यम से भी जांच की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से अब देश की राजधानी में हुई संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए इस तरह की जांच-पड़ताल को रूटीन बनाया जाएगा। उधर, इस बारे में पुलिस
अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों व देर रात आवाजाही वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि व नशा तस्करों से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं