माशना में पंचायत घर व स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
माशना में पंचायत घर व स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
कुल्लू : ओम बौद्ध /
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण को समर्पित प्रयासों के क्रम में स्थानीय विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने कुल्लू जिले की लग घाटी की अतिदुर्गम ग्राम पंचायत माशना में दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं—हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा पंचायत सामुदायिक केंद्र—का विधिवत शिलान्यास किया।
लगभग 79 लाख की लागत से बनने वाले इस आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण से क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा। यहाँ
सामान्य स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, बुजुर्गों के लिए नियमित स्वास्थ्य परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण तथा निवारक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम उपलब्ध होंगे। वहीं लगभग 1 करोड़ 15 लाख की लागत से बनने वाला नवनिर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र ग्रामवासियों के लिए पंचायत बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र होगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे पंचायत स्तर पर बेहतर प्रशासन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब तेज गति से आम लोगों तक पहुँच रहा है। स्थानीय विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि “ग्राम स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने से लोगों को अब दूर-दराज़ के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”
इस अवसर पर विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने विधायक निधि से माशना पंचायत के प्रत्येक महिला मण्डल व हर युवक मण्डल को 50,000 रुपये देने की घोषणा की I उन्होंने विभागीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी डी. आर. ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बी. एस. नेगी, ग्राम पंचायत प्रधान, माशना, बलदेव, उप्रधान यशवंत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के प्रधान व सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे तथा दोनों परियोजनाओं के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया ।


कोई टिप्पणी नहीं