गांव घीयूं धार में राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने लगाया जागरूकता शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

गांव घीयूं धार में राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने लगाया जागरूकता शिविर

 गांव घीयूं धार में राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने लगाया जागरूकता शिविर

ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा योजनाओं की दी जानकारी


रिवालसर(मंडी) : अजय सूर्या /

 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने आज गांव घीयूं धार में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के साथ जीवन और दुर्घटना बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देना था।


शाखा प्रबंधक जयदेव कुमार तथा राजकुमार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलने वाले बीमा कवरेज के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।


बैंक कर्मियों ने इन योजनाओं की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, लाभ तथा दावा निपटान से संबंधित सभी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया। डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेनदेन और वित्तीय साक्षरता के महत्व पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रश्न पूछे।


बैंक टीम ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं