हिमाचल प्रदेश के डमटाल पुलिस थाना में एक महिला के घर से चिट्टा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की
हिमाचल प्रदेश के डमटाल पुलिस थाना में एक महिला के घर से चिट्टा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की
नूरपुर : विनय महाजन /
जिला पुलिस नूरपुर के तहत थाना डमटाल के क्षेत्र मोहाली में पुलिस की एक टीम ने एक रिहासी घर पर छापा मार कर मौके पर 04.11 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैl यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि आरोपी का नाम राखी देवी पत्नी दीपक निवासी मोहाली तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है l यह मामला डमटाल थाने में अंडर सेक्शन21-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे दर्ज किया गया है l मौके पर आरोपी राखी देवी पत्नी दीपक को गिरफ्तार करके मामले की छानबीन जारी हैl जिला पुलिस नूरपुर का नशे के खिलाफ जनसेवक के माध्यम से अभियान जारी रहेगाl यह कार्यवाही सी आई ए की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया


कोई टिप्पणी नहीं