मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो युवकों से 733 ग्राम चरस बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो युवकों से 733 ग्राम चरस बरामद

 मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो युवकों से 733 ग्राम चरस बरामद


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली थाना के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान दो अन्य मामलों में मनोज कुमार ( 23 ) पुत्र अमर चंद गांव फ़लटनाला डाकघर बजौरा जिला कुल्लू से 498 ग्राम चरस बरामद की l दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने मनाली के समीप नाकाबंदी के दौरान तनुज उर्फ अबू ( 22) पुत्र जय सिंह गांव ओडिधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू से 235.700 ग्राम चरस बरामद की l दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम 20 के तहत मामला दर्ज कर अगली छानवीन जारी है l


कोई टिप्पणी नहीं