राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न




राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोले जिला परिषद उपाध्यक्ष बीर सिंह प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों का शिक्षा के साथ साथ हो चहुंमुखी विकास 

मनाली : ओम बौद्ध /

आज के आधुनिक दौर के हिसाब से बच्चों का चहुंमुखी विकास अति आवश्यक है । शिक्षा के साथ साथ बच्चों का अन्य गतिविधियों में भी पारंगत होना भी अति आवश्यक है। यह शब्द जिला परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कहे । बतौर मुख्यातिथि पहुंचे वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह क्षेत्र का बहुत पुराना स्कूल है जो 1932 में एक प्राथमिक पाठशाला बरान के रूप में शुरू हुआ था । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि ने कहा कि उन्हें नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में शिक्षा के साथ साथ ही सीखना है । अपने सभ्यता और संस्कृति के प्रति सजग रहना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है और अब जल्द ही बच्चों को सरकारी स्कूलों में सीबीएसई का पाठ्यक्रम आरम्भ किया जाएगा ताकि भविष्य में बच्चों को देश में होने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सक्षम बनाया जाए । उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और मनाली का नेतृत्व विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने संभाला है तब से लेकर शिक्षा के स्तर में लगातार उन्नति हुई है । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि और अविभावकों के समक्ष रखी और कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में निरंतर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है । उन्होंने कहा कि गत वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम छठी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक शत प्रतिशत जबकि बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा है और विद्यालय की एक बारहवीं की छात्रा लोबजंग वांग्मो का चयन कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ था जो विद्यालय के लिए एक गौरव की बात है। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्यातिथि द्वारा शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य पुष्पा कटोच, ग्राम पंचायत प्रधान धनी देवी उप प्रधान कुंज लाल, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गीता देवी शर्मा स्कूल प्रबंधन समिति के सलाहकार पुने राम उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं