नगरोटा सूरियां में ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने सुनीं जन समस्याएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां में ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने सुनीं जन समस्याएं

नगरोटा सूरियां में ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने सुनीं जन समस्याएं

करोड़ों की विकास परियोजनाओं से बदल रहा नगरोटा सूरियां का स्वरूप: प्रो. चन्द्र कुमार

नगरोटा सूरियां : नगरोटा सूरियां /

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज 'सरकार गाँव के द्वार' कार्यक्रम के तहत नगरोटा सूरियां नगर पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और जनता को समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान उपलब्ध करवाया जाए। 

नगर पंचायत बनने से गरीब परिवारों को मिली बड़ी राहत

  कृषि मंत्री ने कहा कि नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा देने से क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा आई है। उन्होंने बताया कि पहले पंचायत क्षेत्र में गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 1.85 लाख रुपये सहायता मिलती थी, जबकि अब नगर पंचायत बनने के बाद यह राशि 2.50 लाख रुपये कर दी गई है। 50 गरीब परिवारों के लिए यह राशि स्वीकृत भी हो चुकी है, जो चार किश्तों में लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की गरीब हितैषी और सामाजिक सुरक्षा नीतियों को प्रतिबिंबित करता है।

सड़कों, पुल और अस्पताल से बदल रही क्षेत्र की तस्वीर

   कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी लाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 5.36 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है। बेहतर परिवहन सुविधा के लिए कथोली–वनतुंगली सड़क, घाड़ जारोट–परगोडा सड़क, देहरा– ज्वाली–राजा का तालाब मार्ग तथा पुखरबड़– कथोली वाया बलोड सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

   सीवरेज, पेयजल और सिंचाई योजनाओं से मिलेगी सुविधा


  उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां में 36.54 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे स्वच्छता और शहरी व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही घाड़ जरोट क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जा रही है। इस परियोजना के तहत 23 स्टोरेज टैंक, दो पंप हाउस और चार ट्यूबवेल निर्मित कर लिए गए हैं, पूरी मशीनरी स्थापित कर दी गई है और अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 213.40 करोड़ रुपये की सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना तैयार की जा रही है, जिससे 2186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इस योजना की डीपीआर निवेश स्वीकृति हेतु जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रक्रिया में है। 

  कृषि मंत्री ने कहा करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं से नगरोटा सूरियां का स्वरूप बदल रहा है।नगरोटा सूरियां का वास्तविक विकास हमेशा कांग्रेस सरकारों में हुआ है और वर्तमान सरकार इस विकास यात्रा को और गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।

  कार्यक्रम में तहसीलदार ज्ञान चंद,पीडब्ल्यूडी एसडीओ नरेंद्र,कांग्रेस नेता पीसी विश्वकर्मा, रामपाल धीमान,हाकम,केवल कृष्ण, सुषमा चौधरी,दर्शना ,सोमराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं