पटेल को वैश्विक पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी को धर्मशाला का प्रणाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

पटेल को वैश्विक पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी को धर्मशाला का प्रणाम

 पटेल को वैश्विक पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी को धर्मशाला का प्रणाम — सांसद डॉ. भारद्वाज बोले: नई पीढ़ी पटेल की असली ताकत समझे


पटेल 150वीं जयंती पर धर्मशाला में एकता का महाभारत — सांसद राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी, विधायक पवन काजल और प्रधानमंत्री मोदी के ‘अखंड भारत’ मंत्र की गूंज

धर्मशाला

भारत के लौह पुरुष और आधुनिक भारत के महान एकीकरणकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सोमवार को एक भव्य ज़िला स्तरीय पद यात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया।


मोदी–पटेल का विज़न बना मार्च की प्रेरणा


केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर उपायुक्त कार्यालय तक और पुनः विश्वविद्यालय परिसर में समापन तक चली इस पदयात्रा में देशभक्ति गीत, राष्ट्रवादी नारे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ माहौल को ऊर्जावान बनाती रहीं।

हर कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पटल पर सरदार पटेल की विरासत को नई पहचान देने के संकल्प का प्रभाव साफ दिखा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे: डॉ. राजीव भारद्वाज, सांसद (कांगड़ा–चंबा), सुश्री इंदु गोस्वामी, सांसद (राज्यसभा)


अपने संबोधन में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने सरदार पटेल के योगदान का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सरदार वल्लभभाई पटेल को वह पहचान दी, जिसके वे सच्चे हक़दार थे। नई पीढ़ी पटेल के विचार जाने, यही इस जयंती का उद्देश्य है


उन्होंने कहा कि पटेल का नेतृत्व, उनकी राष्ट्रनिष्ठा और भारत के एकीकरण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका आज भी देश को शक्ति देती है।


अपने संबोधन में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने सरदार पटेल की जीवनी व स्वतंत्र भारत के एकीकरण में उनके योगदान को विस्तार से रखते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।


राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व आज भी हर भारतीय के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण को युवाओं तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर प्रो. सत्य प्रकाश बंसल ने सरदार पटेल के जीवन, किसान आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम और गृह मंत्री के रूप में उनकी ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पटेल के नेतृत्व ने भारत की अखंडता को नई दिशा दी।


कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर ध्रुव डोगरा, पूर्व मंत्री सर्वीण चौधरी, पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका, भाजपा के राकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता, एडवोकेट विश्व चक्षु, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी, भाजपा, सचिन शर्मा, संगठनात्मक ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष, देवेंद्र कोहली, शाश्वत कपूर, कमल शर्मा, अरविंद सिंह, प्रणव शर्मा, साहिल शर्मा, गायत्री कपूर, तपन मिन्हास, डॉ. विशाल नेहरिया, रवि दत्त शर्मा, सोनू चौधरी, राकेश चौहान पिंका, नीतीश थापा, विपिन चौधरी, रंजू रस्तोगी , मोनी धीमान, शक्ति चड्ढा, मधु शर्मा, समीक्षा शर्मा कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


यूनिटी मार्च बना राष्ट्रीय एकता का प्रतीक


यूनिटी मार्च में युवा, स्वयंसेवी संगठन, NCC कैडेट्स और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों, नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया।


सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम कांगड़ा में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और युवा शक्ति का अद्भुत संगम बनकर उभरा।

कोई टिप्पणी नहीं