नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धर्मशाला की दूसरी अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह दो सत्रों में संपन्न
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धर्मशाला की दूसरी अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह दो सत्रों में संपन्न
उक्त बैठक में केंद्रीय सरकार के 38 सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता श्री भरत ठाकुर, उपाध्यक्ष महोदय द्वारा की गई। जे के मंडल, सहायक निदेशक गृह मंत्रालय विशिष्ट अतिथि रहें।
नराकास सचिव द्वारा समस्त सदस्य कार्यालयों की समीक्षा के उपरांत पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आरम्भ किया गया। जिसमें जून अक्तूबर 2025 की अवधि में आयोजित की गई गतिविधियों के विजेताओं को उपाध्यक्ष महोदय तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दूसरे सत्र में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे। इस सत्र में नराकास धर्मशाला के सदस्य कार्यालयों को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 7 कार्यालयों राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्व विद्यालय धर्मशाला, पीएम केंद्रीय विद्यालय योल, पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला, मेरा युवा भारत, वैमानिक मौसम स्टेशन कांगड़ा हवाई अड्डा, भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय धर्मशाला को मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा समस्त सदस्य कार्यालयों से हिंदी को बढ़ावा देने और हिंदी के अधिक प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने आवाहन किया कि जब हमने स्तर पर हिंदी को अपनाएंगे तभी ये पुरे देश और पूरे देश से विश्व स्तर तक पहुंच बनाएगी। उन्होंने बताया कि हिंदी में आगे बढ़ने रस्ते बहुत कठिन है पर यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम हिंदी को अपनाए, हिंदी को बढ़ाए और हिंदी। का अधिकाधिक प्रचार करें।


कोई टिप्पणी नहीं