चंबा में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
चंबा में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 60वां स्थापना दिवस जिला चंबा में बड़े हर्षोल्लास आप इस के साथ मनाया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष
त्रिलोक ठाकुर,राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष धरूव सिंह भूरिया, राज्य महासचिव राजीव चौहान, उपाध्यक्ष एलoडी०चोहान, उपाध्यक्ष करण राजटा, मुख्य प्रेस सचिव मनीष गुलेरिया, हैड क्वार्टर सचिव
रविंद्र सिंह मेहता, सेक्रेटरी और क्वार्टर, कोषाध्यक्ष जगमोहन कंवर, संगठन सचिव पवना राणा, उपाध्यक्ष जयकृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, उपाध्यक्ष अजय डिकी,राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जलशक्ति विभाग गुरुदेव चौधरी, मीडिया सलाहकार महेश पराशर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य
मुकेश कुमार, जिला मंडी से रविंद्र शर्मा व जिला शिमला से कीर्ति, जिला के पूर्व कर्मचारी नेता अजय जरयाल,
सतपाल ठाकुर, गजेन्द्र वशिष्ठ, मंजीत अरोड़ा, डी के सोनी, राज बक्शी, धर्म सिंह, नरेश राणा, शिव कुमार कोड़ा, बलविंदर कुमार, जगदीश चोहान, कर्म चंद शास्त्री व जगदीश मैहता व जिला मंडी, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू,उनका, सिरमौर तथा अन्य जिलों के पदाधिकारी जिला चंबा के हजारों कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।सर्वप्रथम प्रवीण मेहता जिला अध्यक्ष अराजपत्र कर्मचारी महासंघ चंबा द्वारा राज्य अध्यक्ष को सम्मानित किया गया तथा स्वागतम भाषण में समस्त कर्मचारियों का बैठक में आने पर धन्यवाद किया। त्रिलोक ठाकुर ने अध्यक्षीय भाषण में कहां की राजपत्रित कर्मचारी महासंघ को हिमाचल सरकार वार्ता के लिए बुलाया जाए कर्मचारियों की वित्तीय देनदारियों शीघ्र भुगतान किया जाए आज कर्मचारियों के साथ वार्ता करके जो मांग पत्र तैयार किया गया है उसे सरकार को भेजते हुए उन्होंने अनुरोध किया है कि हिमाचल सरकार के कर्मचारियों की मांगों पर सौहार्दपूर्ण विचार करके उनके शीघ्र निराकरण किया जाए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वह संविधान के दायरे में गठित हिमाचल प्रदेश और राजपत्र कर्मचारी महासंघ के बैनर के तले एकजुट हो जाए तथा सरकार से अपनी मांग को एक मंच पर रखें ताकि कर्मचारी हित में सरकार बिना किसी गुटबंदी के समस्त कर्मचारियों को लाभान्वित करें। उन्होंने जिला चंबा में पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का संगठनों का आभार प्रकट किया और आह्वान किया कि इसी तरह कर्मचारी हित में आप एकजुट होते रहे ताकि सरकार के साथ तालमेल बनाकर के कर्मचारियों के हित सुरक्षित रखने की दिशा में कार्य किया जा सके उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी ही सरकार को बनाते हैं वह कर्मचारी ही सरकार को गिरते हैं इस बात का ध्यान वर्तमान हिमाचल सरकार को रखकर के शीघ्र कर्मचारियों के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर के की अध्यक्षता के हिमाचल प्रदेश राजपत्रित कर्मचारी महासंघ को मान्यता देते हुए कर्मचारी हित में शीघ्र निर्णय लेने चाहिए। इस बैठक में जिला राजपत्र कर्मचारी महा संघ से परीक्षित धवन महासचिव पवन राणा मुकेश सलाहकार दिनेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार सल्होत्रा की मुख्य प्रेस सचिव व प्रवक्ता तथा ज्योति सेठी उपाध्यक्ष महिला विंग विशेष रूप से उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं